स्वास्थ्य मंत्री व अन्य उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार
1 min readअवधी खबर
अम्बेडकरनगर।संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित जन औषधि केन्द्र पर बीते पांच वर्ष से तैनात फार्मासिस्ट ने जब अपना मानदेय मांगा तो उसे नौकरी से हटा दिया गया। फार्मासिस्ट ममता सौरभ ने स्वास्थ्य मंत्री को शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार की है।स्वास्थ्य मंत्री व अन्य उच्चाधिकारियों को भेजे गए पत्र में फार्मासिस्ट ममता सौरभ ने कहा है कि वह संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थित जन औषधि केन्द्र पर बीते पांच वर्ष से तैनात है। जेनरिक दवाओं को केन्द्र से मरीजों को उचित दर पर उपलब्ध करा रही थी। जन औषधि केन्द्र पर गंुजन इन्टरप्राइजेज गोमती नगर लखनऊ द्वारा कभी-कभी समय से दवा की उपलब्धता न कराने के कारण एवं जन औषधि निरीक्षक के निरीक्षण के पश्चात केन्द्र को बंद करना पड़ा। केन्द्र बंद होने से मरीजों को दवा की असुविधा की खबर एक प्रतिष्ठित अखबार में छपने पर जिलाधिकारी ने आख्या मांग ली। इससे नाराज गुंजन इन्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर ने ममता सौरभ को सेवा से गत 30 सितम्बर को टर्मिनेट कर दिया। इतना ही नहीं फार्मासिस्ट को जनवरी 2021 से मानदेय भी नहीं दिया गया है।