देसी शराब की दुकान पर फिल्मी अंदाज में लूट, सेल्समैन के साथ मारपीट
1 min read
अवधी खबर
कटेहरी अंबेडकरनगर। बेखौफ लुटेरा ने फिल्मी अंदाज में देसी शराब की दुकान पर पहुंचकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। मामला अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भिउरा गांव का है। जहां पर अहिरौली थाने से चंद कदम दूरी पर देसी शराब की दुकान संचालित होती है। जिस पर बेखौफ लुटेरा सोमवार की शाम करीब 8:30 बजे पहुंचकर उस समय घटना का अंजाम दिया जब बिजली नही थी। पैदल पहुंचकर शराब की दुकान के दरवाजे पर पैरों से प्रहार कर कुंडी तोड़ दिया और दुकान के अंदर सो रहे सेल्समैन के साथ मारपीट करते हुये दुकान में रखा 19 हजार नगदी लेकर लूटेरा फरार हो गया। सेल्समैन ने इसकी जानकारी अपने मैनेजर को दिया। सूचना पर पहुंचे मैनेजर ने अहिरौली थाने में अज्ञात लुटेरा के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
वही सेल्समैन घनश्याम मोदनवाल ने बताया कि सोमवार रात करीब 8:30 बजे अकेला अज्ञात लुटेरा ने पहुंचकर दुकान के दरवाजे पर ताबड़तोड़ पैर से प्रहार किया। जिससे दरवाजे का कुंडी टूट गई। दुकान के अंदर प्रवेश कर उसके साथ मारपीट करते हुए नगदी लेकर फरार हो गया। सेल्समैन ने यह भी बताया कि लुटेरा अपना चेहरा गमछे से बाध रखा था। जिस समय उसने घटना को अंजाम दिया उस समय विजली नही थी।जिसकी वजह से सीसीटीवी कैमरा में वारदात कैद नही हो पाई। वही थाना अध्यक्ष अहिरौली राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।