बैल चोरी मामले में नामजद शिकायत
1 min read
भीटी अंबेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भोजपुर निवासी हरिहर श्याम यादव पुत्र स्वर्गीय रामदीन यादव ने भीटी थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती 9/10 अक्टूबर की रात जब उक्त व्यक्ति घर में सो रहा था तो तभी एक बैल को शराफत अली पुत्र मिठाई लाल और शेर अली पुत्र सम्मण थाना भीटी ग्राम सभा बस्तीपुर बैल को चोरी करने के उद्देश्य से चुरा ले गए। जब उक्त व्यक्ति ने रात को अपने पशुशाला मे जाकर देखा तो उसका बैल नहीं था शक के आधार पर आत्माराम के साथ वह ढूंढते ढूंढते बस्तीपुर ग्राम सभा पहुचा। शराफत अली के घर बस्तीपुर व मिठाई लाल के घर पहुंच गया और जब काफी दबाव पड़ने लगा तो मिठाई लाल ने बताया कि बैल को हमने बेच दिया है। सुबह होते होते आपका बैल वापस कर दूंगा। परंतु बैल को सुबह भी वापस नहीं किया जिसके उपरांत पीड़ित द्वारा गांव के 2 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर भीटी थाने में दी है। लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में भीटी पुलिस कार्रवाई करती है या फिर लेनदेन के सहारे पुराने चोर मिठाई लाल को छोड़ देती हैं क्योंकि मिठाई लाल और शराफत अली शेर अली आदि लोग पुराने गौ तस्कर है इनको कई बार ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया है लेकिन पुलिस की निशकंठक चाल से बार-बार मिठाई लाल और शराफत अली जैसे चोर छूटते चले आ रहे हैं ऐसी स्थिति में हो सकता है कि थानाध्यक्ष न्याय कर पाए क्योंकि थाने में एक ऐसा सिपाही है जो गौ तस्करी में शरीक रहता है और उसका हफ्ता बना हुआ है। हर हफ्ते पैसा लेकर के सिपाही द्वारा अवैध काम कराने का ठेका ले चुका है। इसी का खामियाजा है कि आज भीटी थाने का कोई आदमी अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहा है क्योंकि लगातार आज तीसरी चोरी है और अगल बगल के गांव में भी चोरियों का सिलसिला जारी है।