दूसरी शादी करना पड़ा भारी पति व ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
1 min read
अम्बेडकरनगर। पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति व ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामला हंसवर थाना क्षेत्र के साबुकपुर गांव का है। पीड़िता शर्मिला के अनुसार उसकी शादी वर्ष 2016 में हुई थी। जिसमें उसके पिता ने हिंदू रीति रिवाज के साथ के अनुसार ससुराल वालों को दान दहेज भी दिया था। पीड़िता ने बताया कि सितंबर माह में मेरे ससुर हरिलाल व पति परमेश्वर ने मुझे मारपीट कर घर से बाहर भगा दिया और 14 सितंबर 22 को दूसरी लड़की से शादी कर लिया। जब विरोध किया गया तो ससुर व पति ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया कहा। पीड़िता अपने मायके आलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवतारा चली गई और वहां पर अपने माता पिता को पूरी बात बताई। बाद में माता-पिता ने उन लोगों से सुलह समझौते का प्रयास किया तो वह लोग मारपीट पर उतर आए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर ससुर हरिलाल व पति परमेश्वर के विरुद्ध धारा 494, 323,506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस संदर्भ में हंसवर थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।