बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के मामले में पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत
1 min readअम्बेडकरनगर
15 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध संगत धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है।
मामला एक इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकभूलनपुर मजरे मीठेपुर का है। बालिका के नाना सबरीन पुत्र स्वर्गीय भगेलु ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी 15 वर्षीय नातिन मेरे घर पर आई हुई थी। बीते शुक्रवार की रात्रि लगभग आठ बजे वह गायब हो गई। जिसकी तलाश आसपास व रिश्तेदारी में की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। काफी खोजबीन करने के बाद यह पता चला कि मेरी लड़की के ससुराल ग्राम पौसरा के पूरा सिधौरिया थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या का रहने वाला धर्मेंद्र पुत्र शिव पूजन उसे बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। वहां पर जाकर पता किया तो आप घर पर नहीं है और मेरी नातिन को लेकर कहीं पर चला गया है। पता ना चल पाने के कारण मेरा परिवार वह मेरी नातिन का परिवार किसी अनहोनी घटना को लेकर काफी भयभीत है। इब्राहिमपुर पुलिस ने मामले में युवक के विरुद्ध धारा 363,366 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और बालिका की तलाश कर रही है।