बिजली तार में फसकर टेंपो चालक गंभीर रूप से झुलसा
1 min readटांडा अंबेडकरनगर।शनिवार शाम को टेंपो चालक अपने टेंपो पर सामान लादकर अलीगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती तलवापार के पास टेंपो चालक इम्तियाज निवासी मुंडेरा ने सामान उतारने लगा सामान उतारते समय लटकते हुए विद्युत तार की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया पास में खड़े समाजसेवी मोहम्मद शाहिद अंसारी ने बांस की मदद से उसकी जान बचाई।समाजसेवी शाहिद अंसारी ने मानवता दिखाते हुए सीएससी टांडा में भर्ती करवाया चालक की जान तो बच गई है लेकिन जबान कट जाने की वजह से वह बोल नहीं पा रहा है।
About Author
---Advertisement---