कोर्ट मैरिज के बाद चार महीने किया शोषण अब दूसरी शादी करने की कोशिश, शिकायत
1 min read
भीटी अंबेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिगिरियावा गांव निवासी शैलेंद्र और गुड़िया का इस कदर प्रेम चढ़ा की दोनों भाग कर कोर्ट मैरिज कर के अयोध्या जिले में किराए के मकान में रहकर 4 महीने तक लड़की के साथ संबंध बनाया जब लड़का अयोध्या में छोड़कर अपने घर उक्त गांव अंबेडकर नगर चला आया तो गुड़िया भी इसी गांव में रहने की जिद करने लगी। जिसके बाद लड़के द्वारा लड़की को गाली गलौज देकर अपने घर से भगाने लगा और कहा कि अगर तुम यहां से नहीं जाओगी तो जान से मार दूंगा गुड़िया यादव पुत्री मुन्नीलाल यादव निवासी ग्राम गोईथा थाना महरुआ तहसील भीटी की रहने वाली है। जिसे शैलेंद्र यादव अपने जाल में फंसाने के बाद अब दूसरी शादी करना चाह रहा है जिसकी शिकायत गुड़िया यादव ने भीटी थाने पर शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है। वही जब इस विषय पर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।