गोताखोरों ने 12 घंटे बाद तीसरे युवक का शव किया बरामद
1 min read
भीटी अंबेडकर नगर। बारह घंटे बाद नदी में डूबे युवक का शव गोताखोरों ने रविवार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हैं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत विसुही नदी के नारायणपुर घाट पर तीन युवक नदी में नहाने गए थे।नहाते समय गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से भीटी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बीरा पट्टी निवासी सूरज पुत्र रामप्रकाश और विपिन पुत्र राजबहादुर बचा लिया गया था। वहीं जनपद अयोध्या के थाना तारुन अंतर्गत भैरोपट्टी निवासी डूबे तीसरे युवक राज पुत्र अनिल की खोजबीन स्थानीय ग्रामीण व गोताखोरों के द्वारा शनिवार देर शाम तक की जाती रही लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी। उल्लेखनीय है कि देर रात टांडा से गोताखोरों को बुलाया गया। रविवार की सुबह तीसरे युवक का शव गोताखोरो ने बरामद कर लिया। महरुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। इस मौके पर भीटी तथा महरुआ थाने के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।जिसमें महरुआ थाना अध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेज दिया गया है।