बिजली विभाग की घोर लापरवाही की वजह से लटकते बिजली तार में फस कर टेंपो चालक गंभीर रूप से हुआ घायल
1 min read
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा
टांडा अंबेडकर नगर
अम्बेडकर नगर।शनिवार शाम को टेंपो चालक अपने टेंपो पर सामान लादकर अलीगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती तलवापार के पास टेंपो चालक इम्तियाज निवासी मुंडेरा ने सामान उतारने लगा सामान उतारते समय लटकते हुए विद्युत तार की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया पास में खड़े समाजसेवी मोहम्मद शाहिद अंसारी ने बांस की मदद से उसकी जान बचाई।समाजसेवी शाहिद अंसारी ने मानवता दिखाते हुए सीएससी टांडा में भर्ती करवाया चालक की जान तो बच गई है लेकिन जबान कट जाने की वजह से वह बोल नहीं पा रहा है।
---Advertisement---
About Author
---Advertisement---