बारह रबीउल अव्वल के अवसर पर भियांव दरगाह में निकला जुलूस
1 min read

जलालपुर, अम्बेडकर नगर
बारह रबीउल अव्वल एक तरफ जहां पूरे देश में बड़ी ही शानो-शौकत से मनाया जा रहा है वहीं इसी कड़ी में आज सुबह 10 बजे भियांव दरगाह में जुलूस निकाला गया। जिसमें मदरसे व गांव के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया । जहां हर बच्चों के हाथ में मोहम्मद साहब की शान में झंडा बुलंद करते हुए जश्नें ईद मिलादुन्नबी जिंदाबाद का नारा लगाया तो वहीं जुलूस में देश का झंडा तिंरगा भी लहराता गया । जुलूस में मुख्य रूप से मस्जिद के इमाम साहब गुलाम यासीन , नियाज़ सिद्दीकी, यासिर हयात, सुहेल अहमद, मुस्तकीम अहमद,हाजी सैफुल्लाह,कौनैन सिद्दीकी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
---Advertisement---
About Author
---Advertisement---