---Advertisement---

छप्परनुमा मकान गिरने से घर के अंदर सो रही महिला समेत चार मवेशियों की मौत

1 min read

अंबेडकरनगर।
अकबरपुर तहसील के नगरपालिका क्षेत्र मिर्जापुर में छप्पर गिरने से उसमें सो रही एक महिला की दबकर मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची राजस्व टीम ने विधिक कार्रवाई कर शव का पंचनामा करवाया।सूचना के अनुसार अकबरपुर तहसील के नगरपालिका क्षेत्र मिर्जापुर में शुक्रवार देर रात हो रही रिमझिम बारिश के बीच एक छप्परनुमा मकान की दीवार गिरने से उसमें सो रही 50 वर्षीय साबिरा खातून पत्नी मुन्नू दब गयी। छप्पर गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पंहुचे और किसी कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।महिला की मौत की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पंहुची पुलिस और राजस्व की टीम ने सभासद के साथ मिलकर महिला का पंचनामा करवाया। हल्का लेखपाल संग्राम यादव ने बताया कि महिला के परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं है। इसलिए वार्ड के सभासद प्रतिनिधि सुक्खू वर्मा और अन्य पंच के साथ मिलकर शव का पंचनामा कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---