ब्रेनोब्रेन बाव वंडरकिट में सफल प्रतिभागियों को मिला सम्मान
1 min read
अम्बेडकरनगर (अवधी खबर)। सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में ब्रेनोब्रेन बाव वंडरकिट नेशनल लेवल इंटर स्कूल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा (साधू वर्मा) विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष विकास मौर्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार सदस्य प्रतिनिधि अनीष कुमार पटेल ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किया ।
सेंट पीटर इंटर कॉलेज के 578 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में 195 बच्चों को गोल्ड मेडल तथा 146 बच्चों को सिल्वर मेडल दिया गया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने नेशनल टॉपर धात्री मिश्रा को ट्रॉफी एवं 1000 रुपये का चेक दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सेंट पीटर्स के फादर नेल्सन एवं मुख्य अतिथि साधू वर्मा ने दीप जलाकर किया। ब्रेनोब्रेन 44 देशों में उपस्थित एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसमें बच्चों के ब्रेन स्किल एवं पर्सानिलीटी डेवलपमेंट कोर्स चलाये जाते हैं। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा उर्फ साधू वर्मा ने कहा कि जिस जोड़,घटाव,गुणा,भाग को करने के लिये हमें और आपको कैलकुलेटर की जरूरत होती है, वहीं यह चैंपियन बच्चे उंगलियों और बीड्स के सहारे पलक झपकते ही रिजल्ट बता देते हैं।
जिले में संस्था नासिर पुर वरवां बसखारी रोड पर संचालित होता है। जहां 4 से 14 वर्ष के बच्चे इस कोर्स को करते हैं। ब्रेनोब्रेन की संचालिका वंदना सिंह व दिग्विजय सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें।