आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से दहशत में ग्रामीण
1 min read
अवधी खबर
अंबेडकरनगर।थाना बसखारी क्षेत्र गोलपुर नहर पास चोरों ने अलग-अलग जगहों से किसानों के 5 इंजन चोरों ने किए हाथ साफ गोलपुर मे लगभग 4:00 बजे भोर अभी कुछ दिन पहले ही ग्राम सभा हरैया खुसरोपुर से तीन इंजन चोरों ने चुरा ले गए थे।
गाड़ी पंचर होने की इसी वजह से चोर इंजन नहीं ले जा पाए लेकिन चोर भागने में सफल हो गए। क्षेत्र में चोरों ने किसानों मुश्किलें बढ़ाई क्षेत्र में इंजन की चोरी की घटनाएं बार-बार होने से किसानों ने दहशत का माहौल किसानों में आक्रोश पुलिस प्रशासन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में फिसड्डी साबित हो रही है।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा अंबेडकरनगर की कमान संभालते ही उन्होंने कहा था ग्रामीणों को न्याय दिलाएंगे लेकिन याद तो दिला नहीं पा रहे हैं चोरों के हौसले जरूर बुलंद हो रहे हैं । क्षेत्रवासियों को पुलिस प्रशासन पर से विश्वास उठ गया है।
अबे देखना यह होगा कि चोर को पकड़ने में पुलिस प्रशासन कामयाब होगी या फिर चोर और पुलिस का खेल चलता रहेगा।