रजनी उपाध्याय को इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरा समाज, कैंडल मार्च निकालकर जताया आक्रोश
1 min read
ब्राम्हण महासभा समिति द्वारा कैंडल मार्च निकालकर मांगा न्याय
अंबेडकरनगर/ जलालपुर। मालीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा न्याय न मिलने के कारण आत्महत्या करने वाली छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए ब्राह्मण समाज ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया।ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुरानी तहसील अकबरपुर पर कैंडल मार्च कर आक्रोश व्यक्त किया। वही गैंगरेप पीड़िता के ग्रामवासियों ने सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में ए के मिश्रा भाजपा दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री शुभम पांडे रुद्र पूर्व छात्र संघ मंत्री परुइया आश्रम की उपस्थिति में अंबेडकर पार्क जलालपुर से कैंडल मार्च प्रारंभ कर जलालपुर अकबरपुर रोड तक ग्राम वासियों ने भारी संख्या में रजनी उपाध्याय की आत्मा को शांति मिले गैंगरेप आरोपियों को फांसी दो के नारे का उद्घाटन करते हुए मुख्य सड़क पर आकर मृतक आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा तत्पश्चात कैंडल मार्च का समापन किया।गौरतलब है कि मालीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 8 वीं कक्षा की छात्रा रजनी ने 4 दिन पहले न्याय न मिलने के कारण फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मार्च में शामिल लोगों ने इन घटनाओं की आलोचना की। कैडिल मार्च निकालने के बाद लोगों ने एकत्र हो नारेबाजी की व आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग उठाई। अपराधियों की फास्ट ट्रैक में सुनवाई की जाय, पीड़ित परिवार को सरकारी खर्च पर अतिरिक्त अधिवक्ता नियुक्ति किया जाय, गैंगेस्टर एवं कुर्की की कार्यवाही 15 दिनों के अन्दर की जाय, पीड़ित परिवार अत्यन्त गरीब है, आर्थिक सहायता के रूप में बीस लाख रूपये सरकार की तरफ से दिया जाय एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराया जाय, परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाय, जिससे अपराधियों की तरफ से दबाव न बनाया जाय, दोषी पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही करके बर्खास्त किया जाय तथा अपराधिक मुकदमा पंजीकृत कराया जाये। इन सब मांगों को लेकर ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतर आया। हरिओम तिवारी ने बताया कि न्याय न मिलने पर यह लड़ाई अनवरत जारी रहेगी।