अंजुमन उस्मानिया द्वारा नातिया मुशायरा शनिवार को
1 min read
अंबेडकरनगर। पत्ती-पत्ती फूल-फूल, या रसूल या रसूल के गगनभेदी नारों के बीच अंजुमन उस्मानिया मीरानपुर के तत्वावधान में नातिया मुशायरे का सालाना कार्यक्रम शनिवार की रात्रि में 9 बजे से नगर के पुरानी तहसील तिराहा के समीप आयोजित होगा। एक ओर दर्जन भर नामचीन शायरे इस्लाम जहां नाते पाक का नजराना पेश करेंगे तो दूसरी तरफ उल्माए अहले सुन्नत रसूले अकरम की सुन्नत पर रोशनी डालेंगे।
संस्था के पदाधिकारी अनीस अहमद गुड्डू ने बताया कि उक्त भव्य कार्यक्रम में हजरत मौलाना सैय्यद कामिल कमाल अशरफ संतकबीरनगर के अतिरिक्त शायर गोहर अशरफी खलीलाबाद, शाहिद रजा भदोही सहित अनेक शायर मौजूद रहेंगे। मेहदी हसन कुरैशी, गुलाम हुसैन गुड्डू, अब्दुलरब, बादशाह खान, अफरोज मनिहार, नूरी, गगन, बेलाल आदि कार्यक्रम की व्यवस्था में जुटे हैं।