मरहूम नौशाद हुसैन की मजलिस-ए-चेहलुम रविवार को
1 min read
अंबेडकरनगर। नगर मुहल्ला मीरानपुर स्थित बड़े इमामबाड़े में मरहूम नौशाद हुसैन इब्ने आले हसन की चेहलुम की मजलिस रविवार सुबह नौ बजे से होगी। आयोजक अलमदार हुसैन ने बताया कि कुरानखानी के बाद शायर काशिफ फैजाबादी पेशखानी, मौलाना मोहम्मद अब्बास शारिब सिझौंली तथा मौलाना गुलजार हुसैन जाफरी तारागढ़-अजमेर मजलिस को संबोधित व आरिफ अनवर अकबरपुरी व जैबी रिजवी संचालन करेंगे।
About Author
---Advertisement---