---Advertisement---

चार दिवसीय ईदमिलादुन्नबी कार्यक्रम का आगाज़

1 min read

अवधी खबर

अंबेडकरनगर। पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर जिला मुख्यालय सहित जनपद के कस्बा जलालपुर, टांडा, किछौछा, बसखारी, हंसवर, इल्तिफातगंज के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुक्रवार से चार दिवसीय ईदमिलादुन्नबी के कार्यक्रम आरंभ हो गए। इसी के साथ रसूल की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा के साथ नारे तकबीर अल्लाहो अकबर एवं नारे रिसालत या रसूल अल्लाह के गगन भेदी नारे गूंजने लगे।
शहर के मीरानपुर, शाहजहांपुर, शहजाद्पुर, अब्दुल्लाहपुर, इमामबाग तथा मुहल्ला सिझौंली, लोरपुर में भी आकर्षक लाइट, डेकोरेशन, रंग-बिरंगी बिजली की झूमरों आदि से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। अंजुमन उस्मानिया के संरक्षक हाजी मोहम्मद नसीम खान ने बताया कि लोहिया सेतु से लेकर पुरानी तहसील तिराहा व अयोध्या मार्ग चुंगी नाका तक भव्य सजावट की योजना है। कुछ स्थानों पर विद्युत से सुसज्जित गेट और खाना-ए-काबा और गुंबदे खिज्रा आदि के माडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे। एक अन्य पदाधिकारी अब्दुल रब गुड्डू के मुताबिक शनिवार को पुरानी तहसील तिराहे के समीप रात्रि नौ बजे नातिया मुशायरा आयोजित होगा। कफील अख्तर ने बताया कि मरकजी कमेटी शहजादपुर की देखरेख में शनिवार की रात नौ बजे से शहजाद्पुर चौक गल्ला मंडी में नातिया मुशायरे का वार्षिक कार्यक्रम होगा। जबकि रविवार को जुलूस-ए-मुहम्मदी का मुख्य परंपरागत जुलूस शाम सात बजे से अंजुमन सिद्दीकिया फारुकिया द्वारा मुहल्ला पेवाड़ा-मीरानपुर तथा बाबा शेख रज्जब शाह शहजादपुर पूरब तरफ से निकलकर आस्ताने यूनुसिया अब्दुल्लाहपुर से होकर नगर का भ्रमण करते हुए रात्रि 12 बजे समाप्त होगा। सोमवार को अंजुमन खादिमान-ए-मिल्लत अब्दुल्लाहपुर द्वारा दोस्तपुर चौराहा पर रात्रि आठ बजे जलसा ईदमिलादुन्नबी का आयोजन होगा। ईद मिलादुन्नबी केंद्रीय प्रबंध समिति के संरक्षक हाफिज शकील अख्तर एवं अध्यक्ष मौलाना अबुल फायक मसऊद महबूबी की देखरेख में सचिव मौलाना मोइनुद्दीन शेरी, संयुक्त सचिव मौलाना खलीकुज्जमा कादरी सहित सदस्य हाजी मोहम्मद नसीम, हाफिज नसीरुद्दीन अहमद, अधिवक्ता अख्तर जमाल, अधिवक्ता मोहम्मद अजमल कुरैशी, फसीहुद्दीन कादरी, कफील अख्तर, मोहम्मद अनस और गुलाम हुसैन गुड्डू व्यवस्था को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---