सरकारी जमीन पर कब्जा करना पड़ा भारी पूर्व प्रधान पर केस दर्ज
1 min read
शिकायत के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा
अम्बेडकर नगर।
आलापुर तहसील अंतर्गत ग्रामसभा मदुवाना में ऊसर भूमि गाटां सं0 276 पर दुर्गेश यादव व शिव बहादुर यादव पुत्र गण बद्री यादव के विरुद्ध थाना जहांगीरगंज में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार द्वारा बताया गया कि गाटा संख्या 276 की पैमाइश क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा की गई थी तथा स्पॉट मेमो तैयार कर ग्राम सभा को जमीन सुपुर्द कर दी गई थी इसके बावजूद सरकारी ज़मीन को कब्जा कर लिया गया। इस बाबत 10.09.2022 को
विपुल यादव पुत्र रामसमुझ निवासी ग्राम मदुआना द्वारा आई0जी0आर0एस0 सन्दर्भ सं० 40017822019770 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई।
गौरतलब है कि अभिलेखीय
एवं स्थलीय जाँच आख्या दिनांक 13.09.2022 के अनुसार ग्राम पंचायत मदुआना के
राजस्व ग्राम मटु्आना में दिनांक 13 जुलाई 2022 को क्षेत्रीय लेखपाल श्री दयाशंकर द्वारा
ऊसर भूमि गाटां सं0 276 की पैमाइश और निशादेही करके मौके पर स्पाट मेंमो तैयार
करके प्रधान/ सचिव का हस्ताक्षर करवाकर सुपर्द किया गया था जिसे टुर्शेश यादव, शिव
बहादुर यादव पुत्रगण बदी प्रसाद द्वारा अपने ट्रेक्टर से जोतकर अपने खेत में मिला लिया
तथा निशादेही के लिए गाड़े गये खूटे को उखाड़कर पेंक दिया ऐसा करके ग्राम पंचायत की
शासकीय सम्पत्ति को छति पहंचाने के साथ-साथ अवैध कब्जा करके सरकारी भूमि का
व्यपहरण कर लिया गया है जिससे ग्राम पंचायत में दहशत व्याम्त है। जिसके लिये दर्गेश
यादव व शिवबहादुर यादव पुत्रगण बदी्प्रसाद निवासी मदुआना दोषी पाये गये।