नवरात्रि दुर्गा विसर्जन पर मेडिकल कालेज चौकी के पुलिस रहे मुस्तैद
1 min read
अवधी खबर (बृजेश कुमार)
अम्बेडकर नगर। नवरात्रि दुर्गा विसर्जन का मुहूर्त वैसे तो 5 अक्टूबर को यानी विजयदशमी के दिन इस बार खास माना जा रहा था। लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता हैं कि विसर्जन स्थल पर अधिक भीड़ होने से घटना घटित होने का आशंका रहा है। इसी को मद्देनजर देखते हुए जनपद के जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन और पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने माँ दुर्गा के श्रद्धालुओं से आग्रह किया है, की शांति प्रिय ढंग से एक दूसरे के बिना भेद भाव से मूर्ति को विसर्जन किया जाए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इस लिए टाण्डा बुनकर नगरी शहर से लेकर आस पास क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन बृहस्पतिवार यानी 6 अक्टूबर 2022 को टाण्डा की पवित्र स्थल सरयू नदी महादेवा घाट पर पूरे विधि विधान से किया गया।
वहीं मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी प्रियांशु भट्ट ने कहा की क्षेत्र के सभी मूर्ति बैठाने वाले श्रद्धालुओं से कहा गया है की समय से मूर्ति विसर्जन किया जाए, ताकि आम जनता और राहगीरों को आने जाने के लिए अव्यवस्था ना हो। इस दौरान मौजूद मिले कांस्टेबल शैलेश मिश्रा,और उनके हमराही ने बताया की मूर्ति पहुचाने की जिम्मेदारी हम सब को टाण्डा तक सौंपी गई।