---Advertisement---

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, मूर्ति विसर्जन करने गया था अधेड़

1 min read


अम्बेडकरनगर।मूर्ति विसर्जन करने गये 45 वर्षीय अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में एक खेत में शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है । मामला सम्मनपुर थाना क्षेत्र का है थाना क्षेत्र के सभाजीत पुत्र राम पलट निवासी मुस्काबाद बड़ेपुर बुधवार को गांव वालों के साथ सुलतानगढ़ स्थित तमसा नदी में मूर्ति विसर्जन करने के लिए गया हुआ था जो काफी देर रात तक घर नहीं पहुंचा परिजनों ने काफी खोजबीन किया परंतु कही पता नहीं चल सका। गुरुवार कि सुबह परिजनों को सूचना मिली कि सभाजीत एक खेत में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है जहां पर परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। थाना अध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मृतक के सिर में चोट के निशान भी हैं पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---