महिला समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ लूट समेत अन्य गंभीर धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज
1 min readअवधी खबर
भीटी अंबेडकर नगर। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महिला समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ लूट समेत अन्य गंभीर धाराओं में नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामला महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरौरा गांव का है। जहां गांव निवासिनी राजकुमारी पत्नी रामअनुज का आरोप है कि बीते 11 जुलाई को शाम करीब 3:00 बजे राकेश पुत्र जगन्नाथ उषा देवी पत्नी राकेश तथा राकेश के 4 रिश्तेदार उसके आबादी की जमीन में जबरदस्ती नींव खोदने लगे। पीड़िता के मना करने पर विपक्षीगण मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देने लगे तथा जान से मारने की नियत से लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिये। पीड़िता अपनी जान बचाकर हल्ला गुहार मचाते हुए घर के अंदर भागी तो आरोप है विपक्षीगण घर में घुसकर लात घूसों से पिटाई कर दिया तथा घर में रखें अन्य समान को तोड़फोड़ कर दिया।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि उषा देवी ने उसके गले का मंगलसूत्र छीन कर लेकर भाग गई। पीड़िता ने मौके पर पीआरबी को सूचना दिया। बाद में थाने जाकर पीड़िता ने शिकायती पत्र दिया लेकिन पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट नही दर्ज किया। बाद में पीड़िता ने रजिस्टर्ड डाक से पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई थी। वहां से भी जब न्याय नहीं मिला तो पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुये महरुआ थानाध्यक्ष को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया। महरुआ पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत राकेश पुत्र जगन्नाथ निवासी अतरौरा, उषा पत्नी राकेश कुमार निवासी अतरौरा, महाराज पुत्र दयाराम निवासी अतरौरा, उमाशंकर पुत्र अज्ञात निवासी बरामदपुर व भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूरत, मूरत पुत्रगण बुद्धिराम निवासी बोझावा के खिलाफ 147, 323, 504, 506, 452, 427, 392 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।