ईद-ए-ज़हरा गुरुवार को, मनेगी ख़ुशी
1 min readईद-ए-ज़हरा गुरुवार को, मनेगी ख़ुशी
अंबेडकरनगर। नगर के मुहल्ला मीरानपुर, अब्दुल्लाहपुर, लोरपुर ताजन एवं जलालपुर सहित अनेक स्थानों पर गुरुवार को ईद-ए-जहरा की खुशियां मनाई जाएंगी। अजादार काले कपड़े उतारकर रंग-बिरंगे कपड़े पहनेंगे तथा गुलगुला, पकौड़े, सेवइयों सहित विभिन्न पकवान बना कर खुशियां मनाने के संग एक-दूसरे को मुबारकबाद देंगे। मुहर्रम का चांद नमूदार होते ही शिया समुदाय की महिलाओं द्वारा तोड़ी गईं सुहाग की चूड़ियां फिर से कलाइयों में सजेंगी। इसी के साथ मांगलिक कार्यों में भागीदारी का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा।
About Author
---Advertisement---