चार के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस दर्ज
1 min readचार के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस दर्ज
अवधी खबर अंबेडकरनगर। महिला समेत चार लोगों के खिलाफ हंसवर पुलिस ने मारपीट तथा दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के निरंजन की पुत्री आरोपियों को अपने खेत में लकड़ी व अन्य सामान रखने से मना किया तो वही गांव के एक ही परिवार के चार लोगों तीजू, प्रवींद्र, द्वारिका, एक महिला ने लात घूसों व लाठी डंडों से पीटा। मारखाता देख मां सुशीला व पुत्री रस्मीना बचाव करने पहुंची तो गुस्साए आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए पिटाई कर लहुलूहान कर दिया। पिटाई में सुशीला के दाहिने हाथ की अंगुली टूट गई तथा पुत्री के सिर में गंभीर चोटें आई है। एसओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दलित उत्पीड़न एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।