दहियावर में जुलूसे अमारी का राष्ट्रीय कार्यक्रम कल
1 min readदहियावर में जुलूसे अमारी का राष्ट्रीय कार्यक्रम कल

अंबेडकरनगर। सवा दो माह तक जारी रहने वाले अय्यामे अजा में अब मात्र दो दिन शेष रह गए हैं। अजादारी का सिलसिला शबाब पर है। इसी क्रम में टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दहियावर में जुलूसे अमारी का वार्षिक कार्यक्रम सोमवार को आयोजित होगा। जिसमें या हुसैन अलविदा की सदाओं के साथ ही आंसुओं का नजराना पेश किया जाएगा। सुबह से देर शाम तक तकरीर एवं नौहोमातम का सिलसिला जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग सवा लाख श्रद्धालुओं का आगमन यहां होता है। जिनके खाने पीने के अलावा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का इंतेजाम आयोजन समिति की ओर से किया जाता है।
सैयद शाहिद हुसैन जैदी ने बताया कि सुबह पांच बजे मौलाना कमर आब्दी की तकरीर से आगाज के बाद स्थानीय अंजुमन अब्बासिया द्वारा नौहो मातम से कार्यक्रम आगे बढ़ेगा। तत्पश्चात अंजुमन शाने हैदरी कुंदरकी-मुरादाबाद, फौजे हुसैनी मेरठ, आबिदिया नौगावां सादात, दस्तए मासूमिया बड़ागांव घोसी, हुसैनिया जाफराबाद-जलालपुर नौहाखानी सीनाजनी और मौलाना नदीम रजा जैदी अयोध्या, मौलाना कल्बे रूशैद दिल्ली, मौलाना मौलाना वसी हसन खां अयोध्या, मौलाना अज्मी अब्बास छपरा-बिहार, मौलाना नूरूल हसन मछलीगांव तथा मौलाना जीशान अली आजमी दास्ताने कर्बला बयान करेंगे।