---Advertisement---

जनपद का मशहूर जुलुस, जुलुस ए अमारी दहियावर तीन अक्टूबर को सुबह सात बजे क़र्बला से शुरू होगा

1 min read

जनपद का मशहूर जुलुस, जुलुस ए अमारी दहियावर तीन अक्टूबर को सुबह सात बजे क़र्बला से शुरू होगा

अवधी खबर अम्बेडकरनगर। मुसआफरीन मुसीबत वतन में आते हैं,सफर से आते हैं सौगाते नजर लाते हैं जो पेशवाई को आता है मुह छिपाता है, सूये मदीना यह रो रो के गुल मचाते हैं, लुटा कर आए है जहरा के हम घराने को, ना कर कबूल तु हम बीबीयो के आने को,।
जनपद में होने वाला प्रसिद्ध अमारी का जुलुस जुलुस ए अमारी तीन अक्टूबर को क़र्बला से बरामद होकर अपने क़दीम रास्ते से होता हुवा रोजा ए बाबुल हवायज पहुंचेगा। जिसमे मुल्क के प्रसिद्ध धर्म गुरु शिरकत करेंगे। डाक्टर सैय्यद कल्बे रुशैद रिजवी कुम्मी,मौलाना नदीम रजा, मौलाना वसी हसन खान, जाकीरे अहलेबैत जीशान आजमी,मौलाना अजमी अब्बास,मौलाना नुरुल हसन साहब, मौलाना कमर अब्बास अंजुमन फौजे हुसैनी मेरठ,अंजुमन आबिदिया नौगवा सादात,अंजुमन शाने हैदरी कुंदारकी मुरादाबाद,अंजुमन हुसैनिया जलालपुर,अंजुमन दस्ते मासूमिया बड़ा गांव घोसी, अंजुमन अब्बासिया दहियावर नौहा वा मातम करती हुई क़दीम रास्ते से होता हुवा चौक पर जाकर खत्म होगा।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---