---Advertisement---

कोतवाली टाण्डा गेट के सामने महिला को लात-घुशो से पिटाई करने का वीडियो वायरल…

1 min read

कोतवाली टाण्डा गेट के सामने महिला को लात-घुशो से पिटाई करने का वीडियो वायरल…

अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार)। महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रदेश की योगी सरकार भले ही अपने आप को दवा के तौर पर सुरक्षित पेश कर रही है। लेकिन महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। एक ऐसा मामला तहसील व कोतवाली टांडा गेट के सामने का हैं, मन बुद्धि महिला की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिटाई कर रहे दो युवकों के सामने राहगीर भी अपने आप को बचाने में असहज महसूस कर रहे हैं। चंद मिनट की दूरी पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी,कोतवाली टाण्डा कार्यालय हैं। इसके बावजूद भी पिटाई कर रहे दरिंदों को जरा सा भी खौफ नहीं आया सूत्रों ने बताया कि पिटाई कर रहे युवक तहसील टांडा में अपने परिवार की रोजी रोटी चलाने के लिए काम करते हैं। महिला का केवल इतना ही कशूर था की बाइक से जा रहे युवकों के रास्ते में आ गई हार्न देने बाद भी नहीं हटी इसी बात को लेकर दोनों युवकों ने उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया अपने आप को बचाने के लिए महिला भी हाथापाई करने लगीं और उसी दौरान किसी व्यक्ति ने घटना को अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर वायरस कर दिया यह वीडियो सोमवार शाम साय 4 बजे के आस पास ही बताई जा रही हैं। उक्त घटना की जानकारी जब कोतवाल टाण्डा अमित सिंह से दूरभाष पर ली गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो से दोनों युवक की पहचान कर कार्यवाही किया जाएगा।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---