23 सितम्बर सन् 1917 का संकल्प दिवस टाण्डा में सम्पन्न…
1 min read23 सितम्बर सन् 1917 का संकल्प दिवस टाण्डा में सम्पन्न…

अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार)। शोषित समाज परिषद टाण्डा के तत्वावधान में डा.अंबेडकर पार्क ताज टाकीज चौराहा टाण्डा में संकल्प दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बड़ोदरा के महाराज की ओर से मिली स्कालरशिप के बदले में सन् 1917 में बाबा साहेब गुजरात के बड़ोदरा शहर में 10 साल के लिए नौकरी करने गए थे। परन्तु आफिस में हिन्दू कर्मचारियों द्वारा अपमानित किए जाने तथा किराए के मकान में से पारसियों द्वारा अपमानित कर बाहर निकाल देने के बाद मुंबई वापस जाते समय ट्रेन लेट होने के कारण सयाजी गायकवाड़ गार्डेन में बृक्ष के नीचे बैठकर अपने ऊपर हुए। अत्याचार एवं अन्याय को याद करते हुए खूब रोए। तत्पश्चात् उन्होंने संकल्प लिया की अपने इस शोषित,पीड़ित,वंचित समाज को उनके मान सम्मान का हक अधिकार को दिलाकर ही रहूंगा। और यदि मैं ऐसा नहीं कर पाया तो मैं अपने आप को गोली मार लूंगा। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 23 सितम्बर सन् 2022 को डा.अंबेडकर पार्क टाण्डा में बहुजन समाज के विचारकों,बुद्ध जीवियों द्वारा विश्व रत्न बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर द्वारा लिए गए संकल्प को संकल्प दिवस के रूप में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें समाज के अग्रसर बुद्ध जीवियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए इस दौरान, राम आसरे अकेला, आर.बी.बौद्ध, डा.जी.एस.भारतीय, मुकेश कुमार,घनश्याम बौद्ध,अजय नारायण बौद्ध,मनोज कुमार,दिनेश कुमार गौतम, मेवालाल गौतम, यशवंत राव,इं.धर्मेन्द्र कुमार,सहित अन्य बुद्ध गणमान्य उपस्थित रहे।