---Advertisement---

पालिका प्रशासन से रास्ते में पड़ा मलबा हटवाने की मांग

1 min read

पालिका प्रशासन से रास्ते में पड़ा मलबा हटवाने की मांग

अंबेडकरनगर। कटरिया याकूबपुर में सार्वजनिक मार्ग पर किए गए अवैध अतिक्रमण को स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ढहा तो दिया लेकिन मलबा न हटाए जाने से आवागमन की समस्या को बढ़ा दिया है।
उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से कटरिया याकूबपुर में आम रास्ते पर रामलौटन पुत्र परागदीन व ओमप्रकाश, वेदप्रकाश, सुरेश प्रकाश पुत्रगण रामपलटन ने पक्की दीवार के सहारे टीन शेड डालकर अवैध कब्जा कर रखा था। स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार मौर्य पुत्र बद्री नारायण मौर्य के अथक प्रयास के बाद उक्त अवैध अतिक्रमण पर उपजिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर के आदेश पर नगर पालिका प्रशासन ने विगत 10 सितंबर को बुलडोजर चला दिया था। लेकिन मौके से अभी तक मलबा हटाए न जाने के परिणामस्वरूप आवागमन में बाधा आ रही है। स्थानीय निवासियों ने पालिका प्रशासन से सार्वजनिक रास्ते से अविलंब मलबा साफ कराकर आवागमन को सुचारू बनाने की मांग किया है।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---