---Advertisement---

पेड़ से लटकता मिला शव हत्या की आशंका…

1 min read

पेड़ से लटकता मिला शव हत्या की आशंका…

अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार)। जनपद में दलितों पिछड़ों के ऊपर हो रहे अत्याचार की घटना से नाराजगी जाहिर करते हुए भीम आर्मी प्रदेश संगठन सचिव निखिल राव ने कहाँ की भीम आर्मी कार्यकर्ता आलापुर थाना क्षेत्र नसीरपुर निवासी अरुण कुमार की हत्या एक साजिश के ताहत किया गया। माना जा रहा है कि गांव के ही कुछ विपक्षी लोग और ग्राम प्रधान ने गांव के पास बाग में आम के पेड़ पर रस्सी से हाथ पैर बांध कर गले में फंदा फंसाकर लटका दिया। जब सुबह-सुबह गांव के लोगों ने देखा तब घटना का पता लगते ही पूरे क्षेत्र से लोगों की भीड़ जमा हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष प्रवीर यादव, और सुनील चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत पहुंच कर मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना में अभियुक्त दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की मांग करते हुए डीएम और एसपी को तुरंत घटनास्थल पर बुलाकर कार्यवाही करने की मांग की और साथ ही पीड़ित परिवार को भरण पोषण के लिए जिलाधिकारी से मुआवजे की भी मांग की गई तब जाकर परिजनों ने शव को पेड़ से उतारने दिया गया। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन और पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने आश्वासन दिया की घटना में अभियुक्त अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाएगी और तुरंत गिरफ्तारी के आदेश भी दिए दोनों अधिकारियों के आश्वासन पर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान सदस्य जिला पंचायत राजेन्द्र गौतम, आज़ाद समाज पार्टी के जिला सचिव मुकेश कुमार, जिला प्रभारी सूरज कप्तान,जिला उपाध्यक्ष मनीष आज़ाद, सुनील आज़ाद, रवि जलालपुरी, विवेक शाही, अविनाश भारती,रवि राव, रामू,धर्मवीर भारती, सुनील जयसवाल,भारी पुलिस बल सहित अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---