मेडिकल कालेज गेट बंद होने से नाराज कर्मचारी ने अपनी निजी बाइक फूंका…
1 min readमेडिकल कालेज गेट बंद होने से नाराज कर्मचारी ने अपनी निजी बाइक फूंका…

अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार)। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज हमेशा अपने विवादों से चर्चा की सुर्खियों में छाया रहता हैं। चाहें नियुक्ति का मामला हो या फिर भ्रष्टाचार का एक ऐसा मामला फिर गेट नम्बर 2 बंद होने से विवाद फैल गया मेडिकल कालेज के चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी सुरेश वर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी निजी बाइक पल्सर को फूक कर आग के हवाले कर दिया माना जा रहा है, कि कॉलेज प्रशासन बिना किसी सूचना के आनन फानन में गेट को बंद करवा दिया जिससे विवाद फैल गया और मरीजों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा वहीं मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य डॉ. संदीप कौशिक का कहना है कि गेट बंद कराने की सूचना गेट पर तैनात सिक्युरिटी गार्ड को दिया गया था। कर्मचारी के खिलाफ जो भी विभागीय कार्यवाही होगा किया जाएगा। काफी देर बाद पहुँची फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने भी अपना कोरक पूरा कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी किसी काम की नहीं रह गई। अपने आप में यह भी सवाल खड़ा हो रहा है, की सबसे पहले इसकी सूचना चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज को देना चाहिए था ताकि किसी भी प्रकार की जन हानि होने से रोक सकें, इस सन्दर्भ में जब अलीगंज थानाध्यक्ष राम नरेश वर्मा से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की भारतीय दंड संहिता 151 के तहत कार्यवाही की जा रही है।