बाज़िदपुर में जुलूसे अहले हरम 30 सितंबर को
1 min readबाज़िदपुर में जुलूसे अहले हरम 30 सितंबर को
अंबेडकरनगर। अकबरपुर विकास खण्ड के ग्राम बाजिदपुर में करबला के बलिदानियों की स्मृति में वार्षिक मातमी जुलूस का आयोजन 30 सितम्बर को होगा। जिसमें नौहो मातम के लिए अंजुमन असगरिया अमहट-सुल्तानपुर, अंजुमन जाफरिया जलालपुर, अंजुमन हैदरिया अब्दुल्लाहपुर, अंजुमन हुसैनिया व अंजुमन मासूमिया लोरपुर ताजन, अंजुमन शमशीरे हैदरी बुढ़नपुर एवं तकरीर हेतु मौलाना नूरूल हसन रिजवी मछ्लीगांव, मौलाना आसिफ रजा मछलीगांव, मौलाना मोहम्मद आमिर बुढ़नपुर मौलाना सैय्यद जमीर अब्बास बाजिदपुर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन मीसम रामपुरी करेंगे।
About Author
---Advertisement---