---Advertisement---

क़दीम अज़ादारी 23 सितंबर को : यासिर हुसैन

1 min read

क़दीम अज़ादारी 23 सितंबर को : यासिर हुसैन

अंबेडकरनगर। बड़ा इमामबाड़ा मीरानपुर में अंजुमन गुंच्ए अकबरिया के तत्वावधान में पूर्वांचल की प्रसिद्ध कदीम अजादारी 23 सितंबर को आयोजित होगी।
अंजुमन के सचिव यासिर हुसैन ने बताया कि शोहदाए कर्बला की याद में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस अजादारी कार्यक्रम में अंजुमन गमख्वारे हुसैनी मंगलौर उत्तराखंड, अंजुमन दुआए जहरा मुजफ्फरनगर, अंजुमन सिपाहे हुसैनी भनौली सादात सुल्तानपुर, अंजुमन मजलूमिया पोस्तीखाना जौनपुर, अंजुमन अजाए हुसैन जाफराबाद जलालपुर, अंजुमन हुसैनिया हुसैनाबाद लोरपुर एवं जाकिरे अहलेबैत मौलाना रजा हैदर काजमी मुजफ्फरनगर, मौलाना जीशान आजमी आजमगढ़, मौलाना मोहम्मद असगर शारिब, मौलाना मोहम्मद अब्बास रिजवी, मौलाना मोहम्मद अली गौहर प्रतिभाग करेंगे। पेशख्वानी काशिफ अयोध्या एवं संचालन जर्रार अकबरपुरी तथा जैबी रिजवी करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी में आयोजन समिति के कमर अब्बास अज्मी, रेहान अब्बास, वसी रजा, शुजाअत अब्बास, समीर अब्बास, सईद रजा जियो, राशिद जफर, असद अब्बास, कायम अली आदि व्यस्त हैं।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---