रौज़ए अनवर पे ये सज्जाद ने आकर कहा….
1 min readरौज़ए अनवर पे ये सज्जाद ने आकर कहा….

अंबेडकरनगर। जनपद भर में चेहलुम के अवसर पर इमाम हुसैन का सोग मनाया गया। अनेक स्थानों पर मजलिसो मातम के साथ जुलूसे अमारी और शब्बेदारी के आयोजन किए गए।
बड़ा इमामबाड़ा मीरानपुर में अंजुमन अकबरिया की देखरेख में कदीम शब्बेदारी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मेजबान अंजुमन के मिर्जा परवेज मेहदी, हसन मोहम्मद, ताजीम अली, रजा अनवर, सादिक हुसैन, हसन अब्बास आदि ने शायर अशरफ का लिखा नौहा पढ़ा। उसके बाद सिलसिलेवार ढंग से अंजुमन हैदरिया सुल्तानपुर के नौहाखान आबिद हुसैन ने नौहा कड़ियल जवां का लाशा जब शह से उठ न पाया अब्बास याद आया प्रस्तुत किया तो मजमा रो पड़ा। अंजुमन जुल्फेकारिया जाफराबाद-जलालपुर के काजिम व हमनवा ने सदा शह का पैगाम सुन लो शह का पैगाम उसके बाद नौहा रौजए अनवर पे ये सज्जाद ने आकर कहा पेश किया।
इसी क्रम में अंजुमन अब्बासिया अयोध्या ने अपनी चिरपरिचित सदा हाए अब्बास हाए अब्बास प्रस्तुत किया। अध्यक्ष रेहान जैदी व सचिव रजा अनवर के साथ अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों की आवभगत किया। संचालन का उत्तरदायित्व आरिफ अनवर अकबरपुरी तथा जैबी रिजवी ने निभाया। कार्यक्रम का समापन करबला-ईदगाह में हुआ।