पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य से अनीश पटेल ने किया सड़क निर्माण की मांग
1 min readपूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य से अनीश पटेल ने किया सड़क निर्माण की मांग

अम्बेडकरनगर अवधी खबर। टाण्डा विधानसभा क्षेत्र के निवासी पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल के प्रतिनिधि अनीश कुमार पटेल ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुये टांडा रोड पर स्थित महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में औषधि हेतु जनमानस के आवागमन एवं मेडिकल कॉलेज के बराबर में जल निकास हेतु थिरुआ नाला बहता है। बरसात समय उपरांत थिरुआ नाला नदी की तरह जल क्षितिज का रूप धारण कर लेता है जिससे लगभग 20 गांव के किसानों का फसल लगभग 500 एकड़ जलभराव से बर्बाद हो जाता है। उक्त थिरुआ नाले के किनारे सड़क निर्माण से किसानों की फसलों को जलभराव से बचाया जा सकता है एवं करोड़ों रुपए से निर्मित मेडिकल कॉलेज में दवा इलाज हेतु उक्त सड़क पर आवागमन संचालित हो सकता है। जिससे प्रतिदिन सैकड़ों मरीज मेडिकल कॉलेज से सरकार द्वारा दी गई सुविधाएं लेकर अच्छादित हो सकेंगे। उन्होंने सदस्य से अनुरोध किया है कि मेडिकल कॉलेज से बेलहरी लिंक मार्ग पर स्थित पुल तक लंबाई लगभग 6 किलोमीटर थिरूआ नाले पर सड़क निर्माण कराकर ग्रामीणों की राह आसान किया जाय। ग्रामवासी सदैव आभारी रहेंगे। अनीष कुमार पटेल ने बताया कि पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने ग्राम वासियों की पीड़ा को समझ कर यह आश्वासन दिया कि उसे प्राथमिकता में लेकर अति शीघ्र उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर शासन द्वारा मांग किया जाएगा।