खासपुर में मातमी जुलूस 24 सितम्बर को
1 min readखासपुर में मातमी जुलूस 24 सितम्बर को
अंबेडकरनगर। टांडा तहसील क्षेत्र के ग्राम खासपुर में शशमाहे मुजाहिद का मातम शीर्षक से नौहोमातम का कार्यक्रम आगामी 24 सितम्बर सुबह 9 बजे से शुरू होगा जो देर रात्रि तक जारी रहेगा।
आयोजन समिति के एक पदाधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के अनेक ख्यातिलब्ध मातमी दस्ते तथा उल्माए कराम शिरकत करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से अंजुमन दुआये जहरा मुजफ्फरनगर, सज्जादिया तुराबखानी-सुल्तानपुर, सिपाहे हुसैनी भनौली-सुल्तानपुर, पंजतनी जाफराबाद-जलालपुर, सज्जादिया मतलूबपुर-जलालपुर एवं अंजुमन अब्बासिया दहियावर नौहोमातम के लिए और मौलाना सैय्यद मोहम्मद हुसैन हुसैनी मुजफ्फरनगर, मौलाना सैय्यद नवेद आबिदी झांसी, मौलाना तुफैल अब्बास अकबरपुर दास्तान-ए-करबला बयान करने के लिए मौजूद रहेंगे। मौलाना व शायर जीशान आजमी व जुहैर सुल्तानपुरी पेशख्वानी करेगें। कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है।