क़दीम शब्बेदारी की तैयारी शिखर पर : रेहान ज़ैदी
1 min readक़दीम शब्बेदारी की तैयारी शिखर पर : रेहान ज़ैदी

अंबेडकरनगर। पैगंबर-ए-इस्लाम के नाती इमाम हुसैन सहित कर्बला के इकहत्तर अन्य बलिदानियों की स्मृति में चेहलुम के अवसर पर अंजुमन अकबरिया की ओर से कदीम शब्बेदारी का आयोजन बड़ा इमामबाड़ा मीरानपुर में आगामी 17 सितंबर को रात्रि आठ बजे से होगा जिसकी तैयारी शिखर पर है। आयोजन समिति के प्रचार मंत्री मुहम्मद सईद जियो के मुताबिक कार्यक्रम में अंजुमन हैदरिया व अकबरिया सुल्तानपुर, अब्बासिया अयोध्या, जुल्फेकारिया एवं अब्बासिया जलालपुर तथा अंजुमन अकबरिया मीरानपुर रात भर नौहोमातम करेगी। जबकि मौलाना नदीम हसन नजफी, मौलाना मुहम्मद असगर शारिब, मौलाना अकबर अली जलालपुरी, मुहम्मद अब्बास रिजवी और जर्रार हुसैन अजादारों को संबोधित करेगें।
:- अध्यक्ष रेहान जैदी ने बताया कि प्रातः पांच बजे जुलूस की शक्ल में कर्बला-फात्मैन पहुंच कर तबर्रुकात दफ्न किए जाएंगे।
:- सचिव रजा अनवर ने जिला प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था, नगर पालिका परिषद से पेयजल हेतु टैंकर, साफ-सफाई व चूना छिड़काव और विद्युत विभाग के जिम्मेदारान से निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति के साथ ही गलियों में लटक रही केबिलों को दुरुस्त कराने की मांग किया है।