---Advertisement---

वंचितों के सम्पूर्ण अधिकार का हो रहा है हनन, क्रांति दिवस पर गरजे…डॉ. आर.एस.पटेल

1 min read

वंचितों के सम्पूर्ण अधिकार का हो रहा है हनन, क्रांति दिवस पर गरजे…डॉ. आर.एस. पटेल

अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार)। जनपद के एनटीपीसी कॉलोनी टांडा मराठा होटल मैरिज लांन में क्रांति दिवस के अवसर पर जातीय जनगणना एवं वंचितों के संपूर्ण अधिकार का सम्मेलन सरदार सेना एवं अर्जक संघ अंबेडकर नगर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतैर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आर. एस. पटेल ने कहा की मौजूदा भाजपा सरकार ने दलितों पिछड़ों वंचितों के अधिकारों को हनन कर रही है। इसलिए जातीय जनगणना कराना हमारा लक्ष्य है। जब हम अपने अधिकार की लड़ाई लड़ते हैं तो यही सरकार ने पुलिस को अगुवा कर हमारे मनोबल को कमजोर करती हैं। बिहार की तर्ज पर सभी को एक जुट होने का आवाहन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सन्त निर्मल साहेब शिवान बिहार ने किया। नेशनल जनमत के प्रधान संपादक नीरज भाई पटेल कहा की छुआछूत ऊंच-नीच इतनी आसानी से खत्म नहीं होने वाला है जब तक हम दलितों को सम्मान नहीं देंगे तब तक यह लड़ाई लड़ना असंभव हैं, हमारे पिछड़ी जातियों में ऊंच-नीच की भावना अभी भी पाई जाती हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर शिवराम सिंह चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरकार सेना, रामेश्वर पवन एडवोकेट मानवादी लेखक एवं कवि, विनोद मिलिंद पूर्व कृषि वैज्ञानिक, छोटेलाल मौर्या प्रदेश अध्यक्ष सरदार सेना, रामनिवास वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य, अरविन्द वर्मा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आशुतोष भारतीय नागरिक, चंद्रेश वर्मा पूर्व प्रत्याशी अकबरपुर विधानसभा, रजनीश पटेल प्रत्याशी स्नातक, विनोद वर्मा जिलाध्यक्ष सरदार सेना, रघुनाथ पटेल, पंकज वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, अरुन वर्मा, बिंदेश्वरी प्रसाद वर्मा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---