मेडिकल कालेज में दिखाने आया पीड़ित पति की पत्नी-बच्चे लापता पति परेशान…
1 min readमेडिकल कालेज में दिखाने आया पीड़ित पति की पत्नी-बच्चे लापता पति परेशान…

अम्बेडकर नगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार)। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में थाना अकबरपुर शाहजादपुर निवासी का रहने वाला मो०तावेर अंसारी अपने पत्नी गाजिया खातून आयु लगभग 40 वर्ष और बच्चे के साथ अपनी परेशानी दिखाने आया था पति ने पत्नी के संघ बच्चे को मेडिकल कालेज गेट के बाहर एक गुमटी के पास बैठाकर अंदर दवा लेने गया था जब पीड़ित पति मो० तावेर दवा लेकर बाहर निकला तो पत्नी और बच्चे दोनों लापता हो गए पीड़ित पति काफी देर तक खोज वीन किया लेकिन कहीं दिखाई नहीं पड़ी पीड़ित पति तावेर ने जिसकी लिखित शिकायत मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी से किया है। पीड़ित पति मो० तावेर ने बताया की पत्नी की मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। छोटा बच्चा भी किसी को अपना नाम पता बताने योग्य नहीं है। इस संदर्भ में जब मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी प्रियांशु भट्ट और थानाध्यक्ष अलीगंज से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो दोनों- लोगों का किसी कारण बस संपर्क नहीं हो पाया, खबर लिखते समय तक गुमशुदा की कोई सुराग नहीं लग सका।