ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु 10 खिलाड़ियों का दल जौनपुर रवाना
1 min readताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु 10 खिलाड़ियों का दल जौनपुर रवाना

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के दिशा-निर्देशन में जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा नेहरू बाल उद्यान सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंहईपुर में शनिवार व रविवार को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए जनपद ताइक्वांडो टीम शुक्रवार को रवाना हुई। बताया गया कि केके सिंह मेमोरियल प्रथम पूर्वांचल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अलग अलग आयु और भार वर्ग में हिस्सा लेने के लिए 10 खिलाड़ियों के दल की अगुवाई जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सह सचिव रजत मौर्य कर रहे हैं।
उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सब जूनियर वर्ग के अंडर 24 किलोग्राम वर्ग दर्पण माथुर, अंडर 35 किलोग्राम में अनामिका, अंडर 37 किलोग्राम में आर्या उपाध्याय, अंडर 35 किलोग्राम में मयंक मिश्रा, अंडर 44 में लक्ष्य, कैडेट वर्ग के अंडर 47 किलोग्राम में साक्षी पांडेय, अंडर 45 किलोग्राम में गौरव मिश्रा, अंडर 57 किलोग्राम में ओमेश्वर, अंडर 61 किलोग्राम में अभय, जूनियर वर्ग के अंडर 59 किलोग्राम भार वर्ग में अभिषेक मौर्य जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों को स्टेशन पर पहुंचने के लिए मीनू मिश्रा, मोनू यादव, अनुभव पांडेय, आशा पांडेय, रूपाली माथुर, राजीव, अंजली, अजय कुमार और एथलेटिक्स कोच नीरज पटेल आदि मौजूद थे।