अल-इमाम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को
1 min read
अल-इमाम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को
अंबेडकरनगर। सामाजिक संस्था अल इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन ताजपुर के तत्वावधान में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा के नवासे और करबला के शहीद इमाम हुसैन की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फूले संयुक्त जिला चिकित्सालय में रविवार को आयोजित होगा। संस्था के चेयरमैन ख्वाजा शफाअत हुसैन ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी विभिन्न समुदायों के 72 लोगों ने इमाम आली मकाम के नाम पर खून डोनेट करने के लिए स्वेक्षा पूर्वक पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि इंसान का खून ही इंसान के काम आता है। इमाम हुसैन ने 1444 वर्ष पूर्व इंसानियत को जिंदा रखने के लिए अपनी और अपने 72 साथियों का बलिदान करबला की रणभूमि में दिया था। अतः मानवीय संबंधों को सुदृढ़ बनाने के लिए अपने रक्त का दान कर इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि पेश प्रस्तुत करेंगे।