---Advertisement---

कटेहरी में बस स्टॉप बनाए जाने की मांग

1 min read

कटेहरी में बस स्टॉप बनाए जाने की मांग
अंबेडकरनगर। सरकारी बसों के विधिवत ठहराव तथा संचालन के लिए कटेहरी बाजार में फेयर बस स्टेशन बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस बाबत स्थानीय नागरिकों ने प्रदेश के परिवहन मंत्री को मांग-पत्र सौंपा है।
जिसमें कहा गया है कि कटेहरी बाजार से होकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों से गुजरते हुए दिल्ली और पूर्व दिशा में गाजीपुर, बलिया तक प्रतिदिन दिन दर्जनों बसें जाती हैं। लेकिन ठहराव न होने के कारण लोगों को बस पकड़ने हेतु दस किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय अकबरपुर अधवा 12 किलोमीटर के फासले पर गोशाईंगंज जाने पर विवश होना पड़ता है। यरकी निवासी भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुराग पटेल द्वारा राज्य के परिवहन मंत्री को संबोधित मांग-पत्र में कहा है कि कटेहरी इस इलाके की प्रमुख बाजार के अलावा विधानसभा व ब्लाक मुख्यालय और रेलवे स्टेशन भी है। सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी और आमजन रोजाना यात्रा करते हैं। लेकिन परिवहन निगम से संबंधित बसों के उचित ठहराव न होने से अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कटेहरी में फेयर बस स्टॉप एवं जनरथ सेवा का ठहराव होने लगे तो लोगों को सुविधा के साथ विभाग की आय में भी जबरदस्त इजाफा हो सकता है। उन्होंने बताया कि कटेहरी बाजार में फेयर बस स्टॉप की स्थापना से देश व प्रदेश की राजधानी सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में पहुंचना सुगम हो जाएगा।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---