इंडिया हैन्ड मार्का से दूषित जल पीने को मजबूर हैं, मेडिकल कालेज के मरीज
1 min readइंडिया हैन्ड मार्का से दूषित जल पीने को मजबूर हैं, मेडिकल कालेज के मरीज

अम्बेडकरनगर, अवधी खबर (बृजेश कुमार)। डॉक्टर मरीज को हमेशा अच्छा पानी भोजन करने का सुझाव देता हैं, ताकि मरीज स्वस्थ और ठीक रहें। लेकिन आलम यह है कि सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेजों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। तो आम नागरिक के घर पर क्या हाल होगा यह तो सोचने की बात है। मेडिकल कालेज सद्दरपुर में प्रतिदिन लगभग हजारों लोग अपनी परेशानी दिखाने आते हैं। कॉलेज के अंदर कई वाटर कूलर मशीन और इंडिया हैन्ड मार्का पम्प लगाया गया है। ताकि किसी भी प्रकार की समस्या मरीजों को ना हो वही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण कर दौरा किया। कई जगह बदहाली व्यवस्था पाये जाने पर उच्चाधिकारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश भी दिया है। अब सबकी नजरें उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पर लगी है, मेडिकल कालेज का दौरा कर हकीकत जानेंगे या फिर हवा हवाई रह जायेगा। अपनी परेशानी दिखाने आये प्रीतम,सलमा टांडा,रवि दहियावर,झिनक रामनगर आलापुर, ने बताया की पानी पीने के लिए मेडिकल कालेज में बहुत बड़ी समस्या है। वार्ड में भर्ती मरीजों को शौच करने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दूषित जल पीने को मजबूर हैं, जिससे संक्रमण फैलने का डर हैं।