---Advertisement---

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य का प्रतिनिधि बने अनीश पटेल, जनपद में खुशी की लहर

1 min read

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य का प्रतिनिधि बने अनीश पटेल, जनपद में खुशी की लहर

अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य (दर्ज़ा प्राप्त मंत्री) के प्रतिनिधि बनने पर अनीष कुमार पटेल का भव्य कार्यक्रम में स्वागत अभिनन्दन किया गया। टाण्डा तहसील परिक्षेत्र के ग्राम ब्राहिमपुर कुसमा में एक स्वागत समारोह आयोजित कर अनीष कुमार पटेल पुत्र रामजी वर्मा को “पूर्वांचल विकास बोर्ड” उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य दर्जा प्राप्त मंत्री बैद्ध अरविन्द सिंह पटेल का प्रतिनिधि अम्बेडकरनगर बनाए जाने पर ग्रामीण वासियों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए फूलमालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया गया।
उक्त बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश वर्मा और संचालन मयाराम वर्मा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे नीतियाँ और कार्यक्रम जो जनता तक नहीं पहुंच पाती अब हम लोगों को भरोसा हो गया है कि शासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी व लाभ सीधे जनता को मिल सकेगा, प्रतिनिधि अनीष कुमार पटेल द्वारा आम जनता की समस्या जल्द दूर हो सकेगी।

---Advertisement---

बैठक को तमाम लोगों मे सम्बंधित किया और पूर्वांचल विकास बोर्ड के प्रतिनिधि से अपेक्षा की अब अम्बेडकर नगर की जनता को सरकार के द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुँचान में सरलता होगी। बैठक में रमेश वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश वर्मा, अयोध्या प्रसाद पटेल,राम उजागिर वर्मा, रामजनम वर्मा, अनूप पटेल, गया प्रसाद वर्मा, रामजीत वर्मा, अजीत, रमेश, डा. दयाराम वर्मा, दिलीप यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---