बेलापरसा में जुलूस-ए-अजा नौ सितंबर को
1 min readबेलापरसा में जुलूस-ए-अजा नौ सितंबर को
अंबेडकरनगर। बसखारी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बेलापरसा में जुलूस-ए-अजा का वार्षिक आगामी नौ सितंबर को सुबह 10 बजे से आयोजित होगा।
आयोजन समिति के पदाधिकारी अबूजर ने बताया कि तकरीर के लिए मौलाना सैयद अकीलुल गरवी लंदन, मौलाना कल्बे रूशैद रिजवी दिल्ली, मौलाना सईद हसन रजायी जलालपुर, मौलाना सैयद जफर मेहदी नसीराबाद और मौलाना तुफेल अब्बास अकबरपुर मौजूद रहेंगे। जबकि नौहोमातम के लिए अंजुमन मुहाफिजे अजा कदीम प्रयागराज, नकविया मुस्तफाबाद-रायबरेली, गुलशने इस्लाम जौनपुर, अब्बासिया चुनाहा-सुल्तानपुर एवं अंजुमने अब्बासिया बेलापरसा उपस्थित रहेगी।
About Author
---Advertisement---