कोरझा में जुलूसे अरबईन 14 सितंबर को
1 min readकोरझा में जुलूसे अरबईन 14 सितंबर को
अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कोरझा में नवासए रसूल हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में जुलूसे अरबईन का परम्परागत मातमी जुलूस दुलदुल, ताबूत व अलम मुबारक जैसे तबर्रुकात के साथ आगामी 14 सितंबर को सुबह नौ बजे से आयोजित होगा।
अमन जाफरी ने बताया कि अंजुमन हैदरिया की ओर से आयोजित होने वाले 13वें दौर के इस जुलूसे अरबईन कार्यक्रम का आगाज मौलाना मोहम्मद हसनैन शरर के संबोधन से होगा। दौरान जुलूस मौलाना गुलाम रसूल नूरी कश्मीर, मौलाना हैदर अब्बास रिजवी लखनऊ तथा मौलाना नूरूल रिजवी मछलीगांव खिताब करेंगे।
जबकि नौहोमातम के लिए अंजुमन जीनतुल अजा अलीगंज-सुल्तानपुर, अंजुमन फिरदौसिया गोपालपुर बिहार, अंजुमन अब्बासिया निमोली-सादात अयोध्या, अंजुमन गुलशने इस्लाम मित्तूपुर-आजमगढ़ और अंजुमन मुहिब्बाने हुसैन समंदपुर-आजमगढ़ मौजूद रहेगी। जुलूस में शामिल शबीह ताबूत 18 बनी हाशिम का परिचय शायरे अहलेबैत अनीस जायसी करायेंगे। और संचालन का उत्तरदायित्व मौलाना अब्बास मेहदी व मौलाना जाफर मेहदी संभालेंगे।