रक्तदान शिविर का आयोजन 10 लोगों ने किया रक्तदान
1 min readरक्तदान शिविर का आयोजन 10 लोगों ने किया रक्तदान

अंबेडकरनगर। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर सामाजिक संस्था एनआईएफएए/निफा द्वारा 15 अगस्त से 29 अक्टूबर के मध्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त 75 दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश भर में 750 आयोजन रक्तदान शिविर आयोजित कर 75000 यूनिट रक्त जमा करने का संकल्प लिया गया है। नगर के दोस्तपुर मार्ग पर सोमवार को संकल्प मानव सेवा संस्थान द्वारा 10 यूनिट रक्तदान किया गया। लैब टेक्नीशियन एएम त्रिपाठी, डा. रवि विक्रम की देखरेख में मुहम्मद इसराइल, रोहित, प्रियंका, अजय सोनकर, आलोक वर्मा, शालिनी, अनूप, सुनील आदि ने रक्तदान किया। संस्था के उपाध्यक्ष विकास यादव, नीलेश यादव, रामशब्द यादव, आदित्य कुमार, सतीश कुमार, सूरज कुमार, मधुसूदन यादव, अमित वर्मा, दिनेश, सुनील मौजूद थे।