मेडिकल कालेज में सांसद निधि से निर्मित अटल शीतल पेय जल वाटर कूलर मशीन बना शोपीस…
1 min readमेडिकल कालेज में सांसद निधि से निर्मित अटल शीतल पेय जल वाटर कूलर मशीन बना शोपीस…

अम्बेडकरनगर,अवधी खबर ( बृजेश कुमार)। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में सांसद विकास निधि से निर्मित अटल शीतल पेय जल शोपीस के नाम से चर्चा का विषय बन गया है। 2017 में तत्कालीन भाजपा सांसद वर्तमान समय में एम०एल०सी० डॉ, हरिओम पाण्डेय ने 07-06-2017 को लोकार्पण किया था। जिसकी देखभाल कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड उत्तर प्रदेश जल निगम अम्बेडकर नगर का हैं। जबकि केंद्र सरकार का जल शक्ति मिशन को लेकर काफी शक्तिशाली हैं, घर घर जल पहुचाना सरकार का लक्ष्य हैं। वहीं झाड़ियों की ग्रीफ्त में मेडिकल कालेज पुलिस चौकी, एटीएम मशीन, के बगल लगा वाटर कूलर मशीन जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही का शिकार हो गया है। अगर यह वाटर कूलर मशीन निरंतर चलता तो कई मरीजों एवं आए हुए तीमारदारों, कर्मचारियों को प्यार बुझाने में मददगार साबित होता। सबसे बड़ी बात यह है कि मेडिकल कालेज में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन रहता हैं। लगभग लाखों रुपये से अधिक खर्च से बना शीतल पेय जल विभाग के लापरवाही से अन्य स्थानों पर भी लगा इसी तरह बंद पड़ा होगा जो सरकार के धन का दुरुपयोग हो रहा है। इस संदर्भ में जब मेडिकल कालेज चिकित्सा अधीक्षक डॉ, एम०के० गुप्ता से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया की फिर हाल इसकी जानकारी हमें तो नहीं है। कार्यदायी संस्था जल निगम के अधीनस्थ हैं, या कॉलेज प्रशासन के अगर खराब है तो उसको ठीक कराया जाएगा और पुनः लोगों को सुविधा मिलेगा।