प्रज्ञा मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक जलालपुर में सम्पन्न,विशाल बौद्ध विहार बनाने की सहमति बनी
1 min readप्रज्ञा मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक जलालपुर में सम्पन्न… विशाल बौद्ध विहार बनाने की सहमति बनी…

अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार)। जनपद के विधानसभा क्षेत्र जलालपुर कोतवाली के पीछे साहबतारा मोहल्ले में हंसराज प्रधानाचार्य के आवास पर प्रज्ञा मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारी और आजाद समाज पार्टी कांशीराम/भीम आर्मी के जिला सचिव मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक सभा/संगोष्ठी/बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भीम आर्मी के प्रदेश संगठन सचिव निखिल राव के साथ-साथ तमाम सम्मानित बुद्धिजीवियों ने इस आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग लिए और बहुजन महापुरुषों के विचार दर्शन को बताते हुए तमाम पहलुओं पर चर्चाएं हुई जिसमें मुख्य रुप से विश्व गुरु तथागत गौतम बुद्ध के जीवन दर्शन आधारित विचारधारा, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जीवन दर्शन आधारित विचारधारा एवं तमाम संतो, गुरुओं, महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए और अंगीकृत करने के लिए तथा बहुजन समाज में हो रहे शोषण अत्याचार को, गरीबी, भुखमरी और शिक्षा को लेकर हर पहलुओं पर बुद्धिजीवियों के बीच में चर्चाएं हुई।

और वैचारिकी प्रेरणा केंद्र के रूप में अंबेडकर नगर बौद्ध परिपथ टांडा से बसखारी के बीच में हाईवे पर एक विशाल बौद्ध विहार बनाने के लिए सभी साथियों से विचार विमर्श किया गया। जिसमें सब लोगों ने अपनी अपनी राय दर्ज कराते हुए प्रस्ताव रखें। तथा बहुजन समाज को किस तरीके से आगे बढ़ाया जाए। महापुरुषों के जीवन दर्शन को लोगों तक पहुंचाने के लिए तमाम बुद्धिजीवियों ने एक प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान आर बी बौद्ध, डॉक्टर जी एस भारती, श्याम लाल बड़े बाबू , हंसराज,निखिल राव, मुकेश कुमार, सहित अन्य बहुजन चिंतक उपस्थित रहे।