सड़क दुर्घटना में मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टांडा के वरिष्ठ सहायक की मौत
1 min readसड़क दुर्घटना में मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टांडा के वरिष्ठ सहायक की मौत

रिपोर्ट :- शबीह अब्बास शीबू…….
अम्बेडकरनगर। जिले के सद्दरपुर मेडिकल कालेज में कार्यरत वरिष्ठ सहायक बिपुल कुमार यादव की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। 40 वर्षीय बिपुल कुमार यादव गाजीपुर जिले के रहने वाले थे। मेडिकल कॉलेज के कार्य से अपने अन्य दो सहयोगियों के साथ वे लखनऊ गए थे, लौटते समय सुलतानपुर के पास एक्सप्रेस वे पर उनकी कार सांड़ से टकरा गई। पीछा कर रही मौत ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया, विपुल कुमार यादव मेडिकल कालेज के परिवार को अलविदा कह दिया। मेडिकल सेवा में होने के कारण देर रात में सुलतानपुर चीरघर पर उनका पोस्टमार्टम कर दिया गया। मेडिकल सेवा के एक सहयोगी का चेहरा अंबेडकरनगर मेडिकल कालेज से गायब हो गया।
बिपुल की यादें हमारे बीच में हमेशा ताजा रहेंगीं।
अलविदा बिपुल, बहुत जल्दी कर दिए।