मजलिस के फ़र्श से दूरी बनाना हुसैन वालों का काम नहीं : मौलाना जामिन
1 min readमजलिस के फ़र्श से दूरी बनाना हुसैन वालों का काम नहीं : मौलाना जामिन

अंबेडकरनगर। कोई फरियाद सुनने वाला न था, मेरे भईया तुम्हें भी कफन न मिला… अंजुमन अजाए हुसैन के मातमी दस्ते ने नौहा पेश किया तो मजमें में कोहराम मच गया। अवसर था जलालपुर तहसील के मौजा दाऊदपुर में शनिवार को अंजुमन मोईनुल अजा द्वारा आयोजित वार्षिक मातमी जुलूस असीराने कर्बला 18 बनी हाशिम का।
उससे पहले मौलाना सैयद जामिन अब्बास ने संबोधित करते हुए कहा हर मजलिस दो भाग में होती है। पहला फजायल अर्थात हक और दूसरा भाग मसायब यानी सब्र कहलाता है। उन्होंने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि हुसैनी होने का दावा करने वाले हम लोग ही मजलिस के दौरान फर्शे अजा से दूरी बना कर रखते हैं, जो कतई मुनासिब नहीं है। शायर मुबारक जलालपुरी ने पेशखानी करते हुए कहा और कितने देने हैं हमको इम्तिहां बाबा। उतरौला, सुल्तानपुर, मछलीगांव, कटघरकमाल की अंजुमनों ने नौहोमातम किया। संचालन का उत्तरदायित्व मौलाना अरशी मौलाई ने निभाया। मौलाना नूरूल हसन, बकीअ जाफरी, मुहम्मद मेहदी परवेज कमाल तथा मौलाना अमीर हसन ने भी जुलूस में कर्बला वालों का जिक्र किया।
कटघर कमाल में जुलूस शोहदाए कर्बला रविवार को :
अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटघर कमाल में कर्बला के बलिदानियों की याद में जुलूस शोहदाए कर्बला रविवार को आयोजित होगा। रेहान जैदी ने बताया कि उक्त वार्षिक मातमी जुलूस का आगाज सुबह नौ बजे इमामबाड़ा जैनबिया में मौलाना सैयद शाहिद कमाल के संबोधन से होगा। स्थानीय व गैर जनपदों की अंजुमनों के अलावा मौलाना कल्बे रुशैद कुम्मी, मौलाना नजर मुहम्मद जैनबी, डा. अब्बास रजा नैय्यर तथा मौलाना मुहम्मद मश्रकैन जैसे नामवर उल्मा सम्मिलित होंगे।
इमामबाड़ा मीरानपुर में सालाना कार्यक्रम मंगलवार को…..
अंबेडकरनगर। चौथे इमाम हजरत जैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम के शहादत दिवस पर मंगलवार को बड़ा इमामबाड़ा राजा साहब मीरानपुर में जुलूस बीमारे कर्बला का आयोजन रात्रि आठ बजे से होगा। आयोजक डा. कासिम हुसैन कासिद अकबरपुरी ने बताया कि उक्त वार्षिक कार्यक्रम में नौहो मातम के साथ अजादारों को तबर्रुकात की जियारत भी कराई जाएगी।